अंबिकापुर, 18 अगस्त। TS Singh Deo : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर मंथन का दौर तो जारी हैं, इसी बीच टिकट वितरण पर भी चिंतन मनन भी चल रहा है। ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव ने अंबिकापुर के सामान्य सीट से चुनाव लड़ने लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन पेश किया हैं।